Hindi Christian Song "मानवजाति पर परमेश्वर की दया"
दया का अर्थ हो सकता है, दिल से प्रेम करना। दया का अर्थ हो सकता है, प्रेम और रक्षा करना। दया का अर्थ हो सकता है, चोट न देना चाहना। दया का अर्थ हो सकता है, कोमलता महसूस करना।दया दिखा सकती है कोमल प्रेम और अनुराग। दया का अर्थ हो सकता है हार मानना न चाहना। दया है इन्सान के प्रति परमेश्वर की कृपा और सहनशीलता। यह शब्द परमेश्वर के दिल और रवैये को उजागर करता है।
सोदोम के लोगों के समान ही
नीनवे के लोग भी भ्रष्ट और हिंसक थे,
पर बदल दिया परमेश्वर के दिल को उनके पछतावे ने।
इसलिए उसने लिया फैसला, वो नष्ट न करेगा उन्हें।
सच्चे समर्पण और पापों के लिए पछतावे के साथ,
सच्चे और दिल से किये गये कर्मों के साथ,
नीनवे के लोगों ने गले लगाया परमेश्वर के आदेशों को।
इसलिए परमेश्वर ने उन पर बरसाई दया अपनी।
परमेश्वर के दिए प्रतिफल की,
इन्सान के लिए उसकी दया की कोई भी नकल नहीं कर सकता है।
परमेश्वर की कृपा या सहनशीलता को,
इन्सां के प्रति उसकी सच्ची भावना को, कोई धारण नहीं कर सकता है।
केवल सृष्टिकर्ता दिखाता है दया इंसान पर,
केवल सृष्टिकर्ता को है उससे असीम अनुराग।
केवल सृष्टिकर्ता बरसा सकता है कृपा इन्सान पर
और अपनी सारी सृष्टि को संजो सकता है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित: मसीही भजन प्रदान करते हैं विभिन्न शैली के स्तुति गीत! हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम और उद्धार का अनुभव करने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन देखिए और स्ट्रीम कीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें