Hindi Christian Dance Video | पूरब की ओर लाया है परमेश्वर अपनी महिमा | Bible Prophecy Has Come True
पूरब की ओर लाया है परमेश्वर अपनी महिमा
इस्राएल को दी अपनी महिमा परमेश्वर ने, फिर हटा ली महिमा उसने वहां से,
ले आया इस्राएलियों को, सभी इंसानों को पूरब में।
परमेश्वर ले आया है उन्हें रोशनी की ओर
ताकि वे फिर एक हो सकें, जुड़ सकें रोशनी से,
न करनी पड़े तलाश रोशनी की।
जिन्हें है तलाश, वो फिर से देख सकेंगे रोशनी परमेश्वर की कृपा से,
और उसकी महिमा जो थी कभी इस्राएल में,
देखो परमेश्वर आया है होकर सवार सफ़ेद बादलों पर इंसानों के बीच,
देखो सफ़ेद बादल, देखो फल-कुंज,
देखो इस्राएल का यहोवा परमेश्वर,
देखो यहूदियों का मालिक, देखो मसीहा जिसकी हसरत थी,
देखो उसका पूर्ण प्रकटन युगों तक जिसे सताया शासकों ने,
देखो यहूदियों का मालिक, देखो मसीहा जिसकी हसरत थी,
देखो उसका पूर्ण प्रकटन युगों तक जिसे सताया शासकों ने।
काम परमेश्वर पूरे जगत का करेगा, और काम वो महान करेगा,
दिखाएगा अपनी सारी महिमा, सारे कर्म इंसान को, अंत के दिनों में।
परमेश्वर दिखाएगा अपनी महिमा का पूरा रूप उन्हें,
जिन्होंने इंतज़ार किया है उसका बरसों-बरस,
जिन्होंने ख़्वाहिश की है आएगा वो होकर बादलों पर सवार,
इस्राएल को जिसने हसरत की है वो आए फिर एक बार,
उन तमाम इंसानों को जो सताते हैं परमेश्वर को।
तो जान जाएंगे सभी, बहुत पहले हटा ली है परमेश्वर ने महिमा अपनी,
और ले आया है इसे पूरब में।
ये यहूदिया में नहीं है, चूँकि अंत के दिनों का आगमन हो चुका है।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें