God’s Warning in the Last Days | Hindi Christian Movie | "शहर परास्त किया जाएगा" (Hindi Dubbed)
ईसाई चेंग ह्युआइज़ चीन की एक गृह-कलीसिया में सहकर्मी हैं। वे अपनी कलीसिया को एक कारखाना खोलते हुए देखती हैं जिसमें पादरी विश्वासियों को सीसीपी सरकार को सौंपने के लिए थ्री-सेल्फ-कलीसिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं।