Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 2 - "परमेश्वर की छवि जीने वाला व्यक्ति परमेश्वर बन सकता है", के बेतुकेपन का विश्लेषण
धार्मिक दुनिया में थोड़े से ऐसे भी लोग हैं जो मानते हैं कि चूँकि मनुष्य परमेश्वर के स्वरूप में है, इसलिए वह परमेश्वर बन सकता है, क्योंकि बाइबल में कहा गया है कि, "हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएँ।" लेकिन ज्यादातर लोग इस सवाल को समझ नहीं पाते हैं।