菜单

घर

बुधवार, 1 जनवरी 2020

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?

     प्रभु यीशु ने कहा, "जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)। (© BSI) हम लोग स्वर्गिक पिता की इच्छा को पूरा करने वाले और परमेश्वर के आज्ञाकारी कैसे बनें, ताकि परमेश्वर हमें स्वर्ग के राज्य में ले जायें?

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I" (भाग एक)

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I" (भाग एक)

    सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर का स्वभाव सब के लिए खुला हुआ है और यह छिपा हुआ नहीं है, क्योंकि परमेश्वर ने जान-बूझकर कभी भी किसी व्यक्ति को दूर नहीं किया है और उसने कभी भी जान-बूझकर स्वयं को छिपाने का प्रयास नहीं किया है जिससे लोग उसे जानने या समझने के योग्य नहीं हो पाएँगे। परमेश्वर का स्वभाव हमेशा से ही खुला हुआ है और हमेशा से ही खुले तौर पर प्रत्येक व्यक्ति का सामना करता आया है। परमेश्वर के प्रबंधन के दौरान, परमेश्वर अपना कार्य करता है, प्रत्येक का सामना करता है; और उसका कार्य हर एक व्यक्ति पर किया जाता है।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

पतरस ने यीशु को कैसे जाना



उस समय के दौरान जो पतरस ने यीशु के साथ बिताया, उसने यीशु में अनेक प्यारे अभिलक्षणों, अनेक अनुकरणीय पहलुओं, और अनेक ऐसी चीजों को देखा जिन्होंने उसे आपूर्ति की। यद्यपि पतरस ने कई तरीकों से यीशु में परमेश्वर के अस्तित्व को देखा, और कई प्यारे गुण देखे, किन्तु पहले वह यीशु को नहीं जानता था। पतरस जब 20 वर्ष का था तब उसने यीशु का अनुसरण करना आरम्भ किया, और छः वर्ष तक वह ऐसा करता रहा। उस समय के दौरान, उसे यीशु के बारे में कभी भी पता नहीं चला, किन्तु वह केवल उसके प्रति आदर और प्रशंसा के भाव के कारण उसका अनुसरण करने को तैयार रहता था।

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

इस तरह मैंने परमेश्वर का स्वागत किया

                                                            ज़ियू, जापान
     जब मैं छः वर्ष की थी, तब मेरी माँ प्रभु यीशु में विश्वास करती थी, और वह अक्सर मुझे कलीसिया की सभाओं में लाती थी। मैं धीरे-धीरे इस तथ्य से अवगत हो गई कि इंसान परमेश्वर द्वारा बनाया गया था, कि अगर हम परेशानी में हैं तो हमें परमेश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए और परमेश्वर पर भरोसा करना चाहिए, और हमें हर बात के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए। मेरी माँ ने मुझे बताया था: “परमेश्वर लोगों से प्यार करता है, जब तक हम परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं और हमारे मन में जो कुछ भी हो, उसे सौंप देते हैं और वास्तव में उस पर भरोसा रखते हैं, तो वह हमारी समस्याओं का समाधान करेगा और हमें भरपूर अनुग्रह प्रदान करेगा।

बुधवार, 20 नवंबर 2019

Hindi Christian Video "बाइबल से बाहर निकलें" क्लिप 1 - क्या परमेश्वर बाइबल के अनुसार कार्य करता है?

Hindi Christian Video "बाइबल से बाहर निकलें" क्लिप 1 - क्या परमेश्वर बाइबल के अनुसार कार्य करता है?


     जब अनुग्रह के युग में, प्रभु यीशु यह उपदेश देते हुए कि स्वर्ग का राज्य करीब है और लोगों को पश्चाताप का रास्ता दिखाते हुए, अपना कार्य कर रहे थे, तब यहूदी फरीसियों ने उनकी निंदा की थी, यह कह कर कि उनके वचन और कार्य पुराने नियम की व्यवस्थाओं के विरुद्ध थे, कि वे पुराने नियम को लांघ गये थे और यह कि यह धर्मद्रोह है।

शनिवार, 16 नवंबर 2019

कलीसिया जीवन और वास्तविक जीवन पर विचार-विमर्श

लोग महसूस करते हैं कि वे केवल अपने कलीसिया जीवन में ही परिवर्तित हो सकते हैं, और कि यदि वे कलीसिया के अंतर्गत अपने जीवन को नहीं जी रहे हैं, तो परिवर्तन संभव नहीं है, कि वे अपने वास्तविक जीवन में परिवर्तन को प्राप्त करने में असमर्थ हैं। क्या तुम लोग पहचान सकते हो कि यह कौन सी समस्या है? मैं परमेश्वर को वास्तविक जीवन में प्रवेश कराने के विषय में बात कर चुका हूँ, और यह मार्ग उनके लिए है जो परमेश्वर के वचनों की वास्तविकता में प्रवेश करने के लिए परमेश्वर पर विश्वास करते हैं। वास्तव में, कलीसिया का जीवन मनुष्यों को सिद्ध बनाने का एक सीमित तरीका ही है।मनुष्यों को सिद्ध बनाने का प्राथमिक वातावरण अभी भी वास्तविक जीवन है।

शनिवार, 9 नवंबर 2019

"बाइबल से बाहर निकलें" क्लिप 2 - क्या हम बाइबल से बंधे रहकर अनंत जीवन पा सकते हैं?

Hindi Christian Video "बाइबल से बाहर निकलें" क्लिप 2 - क्या हम बाइबल से बंधे रहकर अनंत जीवन पा सकते हैं?


अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर अपना न्याय का कार्य करते हैं, और अनंत जीवन का मार्ग लेकर आते हैं, और अंत के दिनों के मसीह द्वारा व्यक्त सत्य को स्वीकार करके ही हम अनंत जीवन पा सकते हैं।

शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

राज्य का युग वचन का युग ह भाग दो



आगे बढ़ने पर, परमेश्वर के वचन के बारे में बात करना वह सिद्धांत है जिसके द्वारा तुम बोलते हो। जब तुम लोग आपस में मिलते हो, तब तुम लोगों को परमेश्वर के वचन के बारे में सहभागिता करनी चाहिये, और उसी के विषय पर बातचीत करनी चाहिये; इस बारे में बात करो कि परमेश्वर के वचन के बारे में तुम लोग क्या जानते हो, तुम सब उसके वचन को अभ्यास में कैसे लाते हो, और पवित्र आत्मा कैसे काम करता है। यदि तुम परमेश्वर के वचन के बारे में सहभागिता करते हो, पवित्र आत्मा तुम्हें प्रकाशित करेगा।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

राज्य का युग वचन का युग है भाग एक



राज्य के युग में, परमेश्वर नए युग की शुरूआत करने, अपने कार्य के साधन बदलने, और संपूर्ण युग में काम करने के लिये अपने वचन का उपयोग करता है। वचन के युग में यही वह सिद्धांत है, जिसके द्वारा परमेश्वर कार्य करता है। वह देहधारी हुआ ताकि विभिन्न दृष्टिकोणों से बातचीत कर सके, मनुष्य वास्तव में परमेश्वर को देख सके, जो देह में प्रकट होने वाला वचन है, और उसकी बुद्धि और आश्चर्य को जान सके। उसने यह कार्य इसलिए किये ताकि वह मनुष्यों को जीतने, उन्हें पूर्ण बनाने और ख़त्म करने के लक्ष्यों को बेहतर ढंग से हासिल कर सके।

सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

Hindi Christian Movie Trailer | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Based on a True Story

Hindi Christian Movie Trailer | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Based on a True Story


प्रभु यीशु ने कहा, "जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)। हम लोग स्वर्गिक पिता की इच्छा को पूरा करने वाले और परमेश्वर के आज्ञाकारी कैसे बनें, ताकि परमेश्वर हमें स्वर्ग के राज्य में ले जायें?

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

Hindi Christian Movie "स्वर्गिक राज्य की प्रजा" क्लिप 2 - अपने कपट का समाधान कैसे करें और ऐसा ईमानदार व्यक्ति कैसे बनें जो परमेश्वर को खुशी देता हो


Hindi Christian Movie "स्वर्गिक राज्य की प्रजा" क्लिप 2 - अपने कपट का समाधान कैसे करें और ऐसा ईमानदार व्यक्ति कैसे बनें जो परमेश्वर को खुशी देता हो


प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच कहता हूँ कि जब तक तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तुम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे" (मत्ती 18:3)। (© BSI) चेंग नुओ एक ईसाई महिला है जो एक ईमानदार व्यक्ति बनने की कोशिश कभी नहीं छोड़ती है।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

Hindi Christian Movie "स्वर्गिक राज्य की प्रजा" क्लिप 1 - एक ईसाई ईमानदारी से काम करके परमेश्वर से आशीष पाता है



Hindi Christian Movie "स्वर्गिक राज्य की प्रजा" क्लिप 1 - एक ईसाई ईमानदारी से काम करके परमेश्वर से आशीष पाता है


प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच कहता हूँ कि जब तक तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तुम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे" (मत्ती 18:3)। (© BSI) ईसाई महिला चेंग नुओ, एक डॉक्टर है। अपने जीवन में, वह प्रभु के वचनों के अनुसार एक ईमानदार महिला बनने की कोशिश करती है।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

Hindi Christian Song | व्यवहारिक परमेश्वर में आस्था से बहुत लाभ हैं | Thank God for His Love मानव का पुत्र निरंतर बोलता है।

Hindi Christian Song | व्यवहारिक परमेश्वर में आस्था से बहुत लाभ हैं | Thank God for His Love


मानव का पुत्र निरंतर बोलता है। ये मामूली इंसान परमेश्वर के काम में हर कदम पर अगुवाई करता है हमारी। बहुत से इम्तहानों, ताड़नाओं से गुज़रे हैं हम, और मौत की परीक्षा से भी गुज़रे हैं हम। परमेश्वर की धार्मिकता और प्रताप का पता चलता है हमें। परमेश्वर की करुणा और प्रेम का आनंद लेते हैं हम।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 7 - क्या मनुष्य द्वारा सत्य के अनुरूप बोले गए वचन सत्य को दर्शाते हैं?


Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 7 - क्या मनुष्य द्वारा सत्य के अनुरूप बोले गए वचन सत्य को दर्शाते हैं?

परमेश्वर सत्य, मार्ग और जीवन है। केवल परमेश्वर में ही सत्य का सार है। परमेश्वर स्वयं सत्य है। लेकिन धार्मिक दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो परमेश्वर जिनका उपयोग करता है उन लोगों के द्वारा बोले जाने वाले वचनों को या जिनमें पवित्र आत्मा का कार्य है जो सत्य के अनुरूप हैं, उनके द्वारा बोले जाने वाले वचनों को सत्य मान लेते हैं।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के कथन - ग्यारहवाँ कथन



     मानवजाति में प्रत्येक व्यक्ति को मेरे आत्मा के अवलोकन को स्वीकार करना चाहिए, अपने हर वचन और कार्य की बारीकी से जाँच करनी चाहिए, और इसके अलावा, मेरे चमत्कारिक कर्मों पर विचार करना चाहिए। पृथ्वी पर राज्य के आगमन के समय तुम लोग कैसा महसूस करते हो? जब मेरे पुत्र एवं लोग मेरे सिंहासन की ओर वापिस प्रवाहित होते हैं, तो मैं महान सफेद सिंहासन के सम्मुख औपचारिक रूप से न्याय आरम्भ करता हूँ। जिसका अर्थ है कि, जब मैं पृथ्वी पर व्यक्तिगत रूप से अपना कार्य आरम्भ करता हूँ, और जब न्याय का युग अपने समापन के समीप होता है, तो मैं अपने वचनों को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की ओर निर्देशित करना आरम्भ करता हूँ और अपनी आत्मा की आवाज़ को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में जारी करता हूँ।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 5 - परमेश्वर के कार्य और मनुष्य के कार्य में अंतर कैसे करें

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 5 - परमेश्वर के कार्य और मनुष्य के कार्य में अंतर कैसे करें


धार्मिक दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो परमेश्वर के कार्य को मनुष्य के कार्य से अलग नहीं कर सकते हैं। बहुत से लोग जिनकी आराधना करते हैं उनके किये कार्य को परमेश्वर के कार्य के रूप में आदर देते हैं और देहधारी परमेश्वर के कार्य को मनुष्य द्वारा किए गए कार्य के रूप में देखते हैं।

रविवार, 15 सितंबर 2019

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 3 - "पवित्रा आत्मा का अंतर्वास और दो पवित्रात्माओं का घुलना मिलना" की भ्रांति को उजागर करना

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 3 - "पवित्रा आत्मा का अंतर्वास और दो पवित्रात्माओं का घुलना मिलना" की भ्रांति को उजागर करना


कुछ लोगों को लगता है कि सूली पर चढ़ाने के बाद जब प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुआ, तो वह जीवनदायी पवित्रात्मा बन गया। और इस प्रकार से जीवनदायी पवित्रात्मा हमारे भीतर निवास करेगा, हमारी आत्मा के साथ घुल-मिल जाएगा, और दोनों आत्माएँ एक हो जाएँगी।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के कथन - दसवाँ कथन



आखिरकार, राज्य का युग बीते हुए समयों से अलग है। मनुष्य जो कुछ करता है यह उससे संबंधित नहीं है। उसके बजाए, पृथ्वी पर उतरने के बाद मैं व्यक्तिगत रूप से अपना कार्य करता हूँ-वह कार्य जिसका मनुष्य न तो अनुमान लगा सकते हैं और जिसे न ही पूरा कर सकते हैं। संसार की सृष्टि से लेकर आज तक, इन सारे वर्षों में यह हमेशा कलीसिया के निर्माण के विषय में था, किन्तु कोई भी राज्य के निर्माण के बारे में नहीं सुनता है।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के कथन - नौवाँ कथन



चूँकि तुम मेरे घराने के एक सदस्य हो, और चूँकि तुम मेरे राज्य में निष्ठावान हो, इसलिए तुम जो कुछ भी करते हो उसे उन मानकों को पूरा करना चाहिए जिसकी मैं अपेक्षा करता हूँ। मैं यह नहीं कहता हूँ कि तुम घुमक्कड़ बादल से ज्यादा और कुछ नहीं बनो, बल्कि तुम चमचमाती हुई बर्फ के समान बनो, और उसके सार को और उस से भी बढ़कर उसके मूल्य को धारण करो। क्योंकि मैं पवित्र भूमि से आया था, कमल के समान नहीं, जिसके पास केवल एक नाम है और कोई सार नहीं क्योंकि वह कीचड़ से आया था न कि पवित्र भूमि से।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 2 - "परमेश्वर की छवि जीने वाला व्यक्ति परमेश्वर बन सकता है", के बेतुकेपन का विश्लेषण


Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 2 - "परमेश्वर की छवि जीने वाला व्यक्ति परमेश्वर बन सकता है", के बेतुकेपन का विश्लेषण

धार्मिक दुनिया में थोड़े से ऐसे भी लोग हैं जो मानते हैं कि चूँकि मनुष्य परमेश्वर के स्वरूप में है, इसलिए वह परमेश्वर बन सकता है, क्योंकि बाइबल में कहा गया है कि, "हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता में बनाएँ।" लेकिन ज्यादातर लोग इस सवाल को समझ नहीं पाते हैं।

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?       प्रभु यीशु ने कहा, "जो म...