菜单

घर

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

तुम यीशु के आध्यात्मिक शरीर को देख रहे होगे, ऐसा तब होगा जब परमेश्वर स्वर्ग और पृथ्वी को नये सिरे से बना चुका होगा

क्या तुम यीशु को देखना चाहते हो? क्या तुम यीशु के साथ रहना चाहते हो? क्या तुम यीशु के द्धारा कहे गए वचनों को सुनना चाहते हो? यदि ऐसा है, तो तुम यीशु के लौटने का कैसे स्वागत करोगे? क्या तुम पूरी तरह से तैयार हो? किस ढंग से तुम यीशु के लौटने का स्वागत करोगे? मुझे लगता है कि प्रत्येक भाई-बहन जो यीशु का अनुसरण करते हैं, यीशु का अच्छी तरह से स्वागत करना चाहेंगे। परन्तु क्या तुम लोगों ने इस पर विचार किया है: जब यीशु वापस आएगा तो क्या तुम सचमुच में उसे पहचान लोगे? क्या तुम लोग सचमुच में वह सब कुछ समझ जाओगे जो वह कहेगा? क्या तुम लोग वे सब कार्य जो यीशु करेगा, उन्हें बिना किसी शर्त के सचमुच में स्वीकार कर लोगे? वे सब लोग जिन्होंने बाइबल पढ़ी है, जो यीशु के लौटने के बारे में जानते हैं, और वे सब लोग जिन्होंने बाइबल को अभिप्राय से पढ़ी है, उसके आगमन की प्रतीक्षा करते हैं।

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

इस तरह मैंने परमेश्वर का स्वागत किया

                                                            ज़ियू, जापान
     जब मैं छः वर्ष की थी, तब मेरी माँ प्रभु यीशु में विश्वास करती थी, और वह अक्सर मुझे कलीसिया की सभाओं में लाती थी। मैं धीरे-धीरे इस तथ्य से अवगत हो गई कि इंसान परमेश्वर द्वारा बनाया गया था, कि अगर हम परेशानी में हैं तो हमें परमेश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए और परमेश्वर पर भरोसा करना चाहिए, और हमें हर बात के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए। मेरी माँ ने मुझे बताया था: “परमेश्वर लोगों से प्यार करता है, जब तक हम परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं और हमारे मन में जो कुछ भी हो, उसे सौंप देते हैं और वास्तव में उस पर भरोसा रखते हैं, तो वह हमारी समस्याओं का समाधान करेगा और हमें भरपूर अनुग्रह प्रदान करेगा।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

Hindi Christian Worship Song | सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर

Hindi Christian Worship Song | सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर

कितना सुंदर! उसके कदम हैं ज़ैतून के पर्वत पर। सुनो, मिलकर गाते ऊँचे सुर में हम पहरेदार, लौट आया सिय्योन में परमेश्वर। देख चुके हम यरूशलेम का सूनापन! मिलकर गाएँ, गाएँ ख़ुशी से हम अब, परमेश्वर ने हमें आराम दिया और यरूशलेम का उद्धार किया। दिखलाता पवित्र भुजा अपनी परमेश्वर सकल देशों के सम्मुख, सच में जैसा है वैसा दिखता परमेश्वर।

बुधवार, 4 सितंबर 2019

केवल अंतिम दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग दे सकता है



जीवन का मार्ग कोई साधारण चीज़ नहीं है जो चाहे कोई भी प्राप्त कर ले, न ही इसे सभी के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। यह इसलिए कि जीवन केवल परमेश्वर से ही आता है, कहने का अर्थ है कि केवल स्वयं परमेश्वर ही जीवन के तत्व का अधिकारी है, स्वयं परमेश्वर के बिना जीवन का मार्ग नहीं है, और इसलिए केवल परमेश्वर ही जीवन का स्रोत है, और जीवन के जल का सदा बहने वाला सोता है। जब से उसने संसार को रचा है, परमेश्वर ने बहुत सा कार्य जीवन को महत्वपूर्ण बनाने के लिये किया है, बहुत सारा कार्य मनुष्य को जीवन प्रदान करने के लिए किया है और बहुत अधिक मूल्य चुकाया है ताकि मनुष्य जीवन को प्राप्त करे, क्योंकि परमेश्वर स्वयं ही अनन्त जीवन है, और वह स्वयं ही वह मार्ग है जिससे मनुष्य नया जन्म लेता है। परमेश्वर मनुष्य के हृदय से कभी भी दूर नहीं रहा है और हर समय उनके मध्य में रहता है।

रविवार, 25 अगस्त 2019

Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 4 - प्रभु यीशु के दुबारा आने के लक्षण


Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 4 - प्रभु यीशु के दुबारा आने के लक्षण


जब प्रभु यीशु अपना कार्य करने के लिए आये थे तो उन्‍होंने स्वर्ग के राज्य के सुसमाचार को हर जगह एक भव्य पैमाने पर प्रचारित किया था, और यह पूरे धार्मिक संसार और यहूदी देशों में गूंज उठा था। उस दिन जब प्रभु यीशु अपना कार्य करने के लिए लौटेंगे, इस बात ने हर पंथ और समूह के लोगों को हिला दिया है और पूरे विश्व में सनसनी फैला दी है। क्या आपने प्रभु के पुनरागमन के संकेत देखे हैं? क्या आपने उनकी वापसी का स्वागत किया है?

रविवार, 18 अगस्त 2019

Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 2 - आधुनिक फरीसियों को कैसे पहचानें

Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 2 - आधुनिक फरीसियों को कैसे पहचानें


जब प्रभु यीशु अपने कार्य करने के लिए आए थे तो धार्मिक संसार के प्रमुख ने उनकी निंदा की और उनको बदनाम किया, और आखिरकार रोमन सरकार के साथ एकजुट होकर उन्‍हें क्रूस पर चढ़ा दिया। आजकल, धार्मिक संसार के उन लोगों के पापी आचरण, जो सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर का विरोध करते हैं, उन यहूदियों के भयानक शब्दों और कार्यों के समान ही हैं जिन्होंने उस समय प्रभु यीशु का विरोध किया था।

शनिवार, 17 अगस्त 2019

Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 1 - अपने पुनरागमन पर प्रभु कैसे प्रकट होंगे और वे अपना कार्य कैसे करेंगे?


Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 1 - अपने पुनरागमन पर प्रभु कैसे प्रकट होंगे और वे अपना कार्य कैसे करेंगे?

अंत के दिनों में भीषण आपदा के अपशकुन–चार रक्तिम चंद्रमा प्रकट हो चुके हैं और आसमान में सितारों ने एक अजीब रूप ले लिया है; भीषण आपदायें करीब आ रही हैं, और प्रभु में विश्वास करने वाले कई लोगों को यह अनुभव होने लगा था कि प्रभु का दूसरा आगमन होने वाला है या उनका आगमन पहले ही हो चुका है।

सोमवार, 1 जुलाई 2019

परमेश्वर द्वारा आवासित देह का सार भाग दो



इससे पहले कि यीशु अपना कार्य करता, वह अपनी सामान्य मानवता में जीया। कोई नहीं कह सकता था कि वह परमेश्वर है, किसी को भी पता नहीं चला कि वह देहधारी परमेश्वर है; लोग उसे केवल एक पूर्णतः साधारण व्यक्ति समझते थे। उसकी सर्वथा सामान्य, साधारण मानवता इस बात का प्रमाण थी कि परमेश्वर ने देह में देहधारण किया है, और यह कि अनुग्रह का युग देहधारी परमेश्वर के कार्य का युग है, न कि पवित्रात्मा के कार्य का युग। यह इस बात का प्रमाण थी कि परमेश्वर का आत्मा पूरी तरह से देह में साकार हुआ है, कि परमेश्वर के देहधारण के युग में उसका देह पवित्रात्मा का समस्त कार्य करेगा। सामान्य मानवता वाला मसीह ऐसा देह है जिसमें सामान्य मानवता, सामान्य विवेक, और मानविक विचार को धारण करते हुए, आत्मा साकार होता है।

शुक्रवार, 28 जून 2019

Hindi Christian Movie | "स्वप्न से जागृति" क्लिप 1 - परमेश्वर का राज्य धरती पर है या स्वर्ग में?

Hindi Christian Movie | "स्वप्न से जागृति" क्लिप 1 - परमेश्वर का राज्य धरती पर है या स्वर्ग में?


प्रभु यीशु के अनेक विश्वासी स्वर्ग के राज्य में आरोहित होने की प्रतीक्षा में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वर्ग का राज्य वास्तव में कहां है? क्या आप आरोहण का असली अर्थ जानते हैं? द ड्रीम से अवाकिंग की यह मूवी क्लिप, आपके लिए उत्साह के रहस्यों को उजागर करेगी!

सोमवार, 10 जून 2019

"देहधारण का रहस्य" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग चार



25. परमेश्वर के द्वारा मनुष्य को सीधे तौर पर पवित्रात्मा के साधनों के माध्यम से या आत्मा के रूप में बचाया नहीं जाता है, क्योंकि उसके आत्मा को मनुष्य के द्वारा न तो देखा जा सकता है और न ही स्पर्श किया जा सकता है, और मनुष्य के द्वारा उस तक पहुँचा नहीं जा सकता है। यदि उसने आत्मा के तरीके से सीधे तौर पर मनुष्य को बचाने का प्रयास किया होता, तो मनुष्य उसके उद्धार को प्राप्त करने में असमर्थ होता। और यदि परमेश्वर सृजित मनुष्य का बाहरी रूप धारण नहीं करता, तो वे इस उद्धार को पाने में असमर्थ होते। क्योंकि मनुष्य किसी भी तरीके से उस तक नहीं पहुँच सकता है, उसी प्रकार जैसे कोई भी मनुष्य यहोवा के बादल के पास नहीं जा सकता था।

रविवार, 9 जून 2019

"देहधारण का रहस्य" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग तीन



15. देहधारी परमेश्वर का कार्य उन व्यक्तियों के समान नहीं है जिन्हें पवित्र आत्मा के द्वारा उपयोग किया गया था। जब परमेश्वर पृथ्वी पर अपना काम करता है, तब वह केवल अपनी सेवकाई को पूरा करने की परवाह करता है। जहाँ तक अन्य मुद्दों की बात है जो उसकी सेवकाई से सम्बन्धित नहीं हैं, वह व्यावहारिक रूप से कोई भाग नहीं लेता है, यहाँ तक कि उस हद तक जहाँ वह जान-बूझकर अनदेखा करता है। वह मात्र उस कार्य को करता है जो उसे अवश्य करना चाहिए, और वह उस कार्य के विषय में तो बिलकुल भी परवाह नहीं करता है जो मनुष्य को अवश्य करना चाहिए। जिस कार्य को वह करता है वह केवल उस युग से सम्बन्धित है जिसमें वह है और उस सेवकाई से सम्बन्धित है जिसे उसे अवश्य पूरा करना चाहिए, मानो कि अन्य सभी मुद्दे उसकी ज़िम्मेदारी नहीं हैं।

गुरुवार, 16 मई 2019

Hindi Church Life Movie Trailer "उद्धार" | What Exactly Is True Salvation

Hindi Church Life Movie Trailer "उद्धार" | What Exactly Is True Salvation


उद्धार क्या है? प्रभु यीशु में विश्वास करने वाले सोचते हैं कि अगर वे ईमानदारी से प्रभु से प्रार्थना करें, अपने पापों को स्वीकार करें और पश्चाताप करें तो उनके पापों को क्षमा कर दिया जाएगा और उनका उद्धार हो जाएगा। फिर जब प्रभु आएंगे तो उनको सीधे स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जाएगा। मगर क्या उद्धार पाना वाकई इतना आसान है?फ़िल्म के नायक, शू जिकियां ने बरसों से परमेश्वर में विश्वास किया, पूरे उत्साह से परमेश्वर के लिए खर्च किया और अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए सब कुछ त्याग दिया।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "वे सब जो परमेश्वर को नहीं जानते हैं वे ही परमेश्वर का विरोध करते हैं"



परमेश्वर के कार्य के उद्देश्य, मनुष्यों में कैसा प्रभाव प्राप्त किया जाना है, और मनुष्य के प्रति परमेश्वर की इच्छा क्या है, को समझना यही सब बातें हर उस व्यक्ति को उपार्जित करनी चाहिए जो परमेश्वर का अनुसरण करता है। अभी सभी मनुष्यों में जिस चीज का अभाव है, वह है परमेश्वर के कार्य का ज्ञान। मनुष्य न बूझता है और न ही समझता है कि वास्तव में कौन सी चीज मनुष्य में परमेश्वर के कर्म, परमेश्वर के समस्त कार्य को, और सृष्टि की रचना के बाद से परमेश्वर की इच्छा को निर्मित करती है। यह अपर्याप्तता न केवल समस्त धार्मिक जगत में देखी जाती है, बल्कि इसके अलावा परमेश्वर के सभी विश्वासियों में भी देखी जाती है।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

वे जो मसीह से असंगत हैं निश्चय ही परमेश्वर के विरोधी हैं

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन, प्रभु यीशु की वापसी, अंत के दिनों का न्याय,
     सभी मनुष्य यीशु के सच्चे रूप को देखने और उसके साथ रहने की इच्छा करते हैं। मैं विश्वास करता हूँ कि भाईयों या बहनों में से एक भी ऐसा नहीं है जो कहेगा कि वह यीशु को देखने या उसके साथ रहने की इच्छा नहीं करता है। यीशु को देखने से पहले, अर्थात्, इस से पहले कि तुम लोग देहधारी परमेश्वर को देखो, तुम्हारे भीतर अनेक विचार होंगे, उदाहरण के लिए, यीशु के रूप के बारे में, उसके बोलने का तरीका, उसके जीवन का तरीका, और इत्यादि। तथापि, जब तुम सब वास्तव में उसे देखते हो, तुम्हारे विचार तेजी से बदल जाएँगे। ऐसा क्यों है? क्या तुम लोग जानना चाहते हो? जबकि मनुष्य के सोच विचारों को नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है, यह मनुष्य के लिए बहुत अधिक असहनीय है कि वह मसीह के सार में परिवर्तन करे। तुम लोग मसीह को अविनाशी, एक संत मानते हो, लेकिन कोई मसीह को दिव्य सार के साथ नश्वर नहीं मानता है।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति आज्ञाकारिता ही मसीह का वास्तविक सार है

देहधारी परमेश्वर मसीह कहलाता है, तथा मसीह परमेश्वर के आत्मा के द्वारा धारण किया गया देह है। यह देह किसी भी मनुष्य की देह से भिन्न है। यह भिन्नता इसलिए है क्योंकि मसीह मांस तथा खून से बना हुआ नहीं है बल्कि आत्मा का देहधारण है। उसके पास सामान्य मानवता तथा पूर्ण परमेश्वरत्व दोनों हैं। उसकी दिव्यता किसी भी मनुष्य द्वारा धारण नहीं की जाती है। उसकी सामान्य मानवता देह में उसकी समस्त सामान्य गतिविधियों को बनाए रखती है, जबकि दिव्यता स्वयं परमेश्वर के कार्य करती है। चाहे यह उसकी मानवता हो या दिव्यता, दोनों स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति समर्पित हैं। मसीह का सार पवित्र आत्मा, अर्थात्, दिव्यता है।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

उद्धारकर्त्ता पहले ही एक "सफेद बादल" पर सवार होकर वापस आ चुका है

वचन देह में प्रकट होता है, प्रभु यीशु की वापसी, सफेद बादल, परमेश्वर का वचन,
      कई हज़ार सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार होकर स्वयं उन लोगों के बीच उतरता है जिन्होंने हज़ारों सालों से उसकी अभिलाषा की है और उसके लिए लालायित रहे हैं। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता की वापसी और लोगों के साथ उसके फिर से जुड़ने की लालसा की है, अर्थात्, उद्धारकर्त्ता यीशु के उन लोगों के पास वापस आने की लालसा की है जिनसे वह हज़ारों सालों से अलग रहा है। और मनुष्य आशा करता है कि वह एक बार फिर से छुटकारे के उस कार्य को करेगा जो उसने यहूदियों के बीच किया था, वह मनुष्य के प्रति करूणामय और प्रेममय होगा, मनुष्य के पापों को क्षमा करेगा, वह मनुष्य के पापों को वहन करेगा, और यहाँ तक कि वह मनुष्य के सभी अपराधों को वहन करेगा और मनुष्य को उसके पापों से मुक्त करेगा।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

84. परमेश्वर अपना अंत के दिनों का कार्य करने के लिए चीन में गुप्त रूप से क्यों अवरोहित हुए? इसके पीछे का अर्थ क्या है?

परमेश्वर के वचन से जवाब:
परमेश्वर चीन की मुख्य भूमि में देहधारण किया है, जिसे हांगकांग और ताइवान में हमवतन के लोग अंतर्देशीय कहते हैं। जब परमेश्वर ऊपर से पृथ्वी पर आया, तो स्वर्ग और पृथ्वी में कोई भी इसके बारे में नहीं जानता था, क्योंकि यही परमेश्वर का एक गुप्त अवस्था में लौटने का वास्तविक अर्थ है। वह लंबे समय तक देह में कार्य करता और रहता रहा है, फिर भी इसके बारे में कोई भी नहीं जानता है। आज के दिन तक भी, कोई इसे पहचानता नहीं है। शायद यह एक शाश्वत पहेली रहेगा। इस बार परमेश्वर का देह में आना कुछ ऐसा नहीं है जिसके बारे कोई भी जानने में सक्षम नहीं है।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

66. प्रभु यीशु ने कहा था कि वे वापस आएँगे, और उनकी वापसी की रीति क्या होगी?

परमेश्वर के वचन से जवाब:
कई हज़ारों सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार व्यक्तिगत रूप से उन लोगों के बीच में अवरोहण करता है जिन्होंने हज़ारों सालों से उसकी अभिलाषा की है और उसके लिए लालायित रहे हैं। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता की वापसी और लोगों के साथ उसके फिर से जुड़ने की लालसा की है, अर्थात्, उद्धारकर्त्ता यीशु के उन लोगों के पास वापस आने की लालसा की है जिनसे वह हज़ारों सालों से अलग रहा है।

गुरुवार, 7 मार्च 2019

65. प्रभु की वापसी के बारे में, बाइबल में साफ़ तौर पर दर्ज है, "उस दिन या उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत और न पुत्र; परन्तु केवल पिता" (मरकुस 13:32)। यदि आप कहते हैं कि प्रभु यीशु पहले ही लौट कर आ चुके हैं, तो आपको कैसे पता चला?

परमेश्वर के वचन से जवाब:
उषाकाल में, किसी को भी बताए बिना, परमेश्वर पृथ्वी पर आया और देह में अपना जीवन शुरू किया। लोग इस क्षण से अनभिज्ञ थे। कदाचित वे सब घोर निद्रा में थे, कदाचित बहुत से लोग जो सतर्कतापूर्वक जागे हुए थे वे प्रतीक्षा कर रहे थे, और कदाचित कई लोग स्वर्ग के परमेश्वर से चुपचाप प्रार्थना कर रहे थे। फिर भी इन सभी कई लोगों के बीच, कोई नहीं जानता था कि परमेश्वर पहले से ही पृथ्वी पर आ चुका है।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

46. अनुग्रह के युग के छुटकारे के कार्य और राज्य के युग के न्याय के कार्य के बीच क्या फ़र्क है? उद्धार प्राप्त करने से पहले अंत के दिनों के न्याय के कार्य को स्वीकार करना किसी के लिए क्यों ज़रूरी है?

परमेश्वर के वचन से जवाब:
उस समय यीशु का कार्य समस्त मानव जाति का छुटकारा था। उन सभी के पापों को क्षमा कर दिया गया था जो उसमें विश्वास करते थे; जितने समय तक तुम उस पर विश्वास करते थे, उतने समय तक वह तुम्हें छुटकारा देगा; यदि तुम उस पर विश्वास करते थे, तो तुम अब और पापी नहीं थे, तुम अपने पापों से मुक्त हो गए थे। यही है बचाए जाने, और विश्वास द्वारा उचित ठहराए जाने का अर्थ। फिर भी जो विश्वास करते थे उन लोगों के बीच, वह रह गया था जो विद्रोही था और परमेश्वर का विरोधी था, और जिसे अभी भी धीरे-धीरे हटाया जाना था।

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?       प्रभु यीशु ने कहा, "जो म...