菜单

घर

शनिवार, 14 सितंबर 2019

Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 4 - परमेश्वर के अंतिम दिनों के न्याय के कार्य ने विजेताओं का एक समूह बना दिया है


Hindi Christian Video "संकट में स्वर्गारोहण" क्लिप 4 - परमेश्वर के अंतिम दिनों के न्याय के कार्य ने विजेताओं का एक समूह बना दिया है


प्रकाशित-वाक्य पुस्तक में भविष्यवाणी की गई है कि, "फिलदिलफिया की कलीसिया के दूत को यह लिख … तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है। मैं शीघ्र ही आनेवाला हूँ; जो कुछ तेरे पास है उसे थामे रह कि कोई तेरा मुकुट छीन न ले।

रविवार, 1 सितंबर 2019

Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 5 - अंत के दिनों में प्रभु न्याय कार्य करने के लिए वापस क्यों आते हैं?


Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 5 - अंत के दिनों में प्रभु न्याय कार्य करने के लिए वापस क्यों आते हैं?


बहुत से लोग मानते हैं कि क्योंकि हमने प्रभु में हमारी आस्था को स्‍वीकार किया है, इसलिये पहले ही हमारे पापों को क्षमा कर दिया गया है और हम उद्धार प्राप्‍त कर चुके हैं, तो फिर परमेश्‍वर सीधे हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए क्यों नहीं आते हैं? उन्हें अभी भी हमारा न्याय और शुद्धिकरण करने की आवश्यकता क्यों है?

शनिवार, 31 अगस्त 2019

क्या तुम जानते हो? परमेश्वर ने मनुष्यों के बीच एक बहुत बड़ा काम किया है



पुराना युग बीत चुका है, और नया युग आ गया है। वर्ष दर वर्ष, और दिनोंदिन परमेश्वर ने बहुत काम किया है। वह इस संसार में आया और फिर लौट गया। ऐसा चक्र अनेक पीढ़ियों तक लगातार चलता रहा। आज भी परमेश्वर को जो काम करना है वह उसी प्रकार काम करता है वह काम जिसे उसे अभी पूरा करना है, उसने आज तक विश्राम में प्रवेश नहीं किया है। सृष्टि के समय से लेकर आज तक परमेश्वर ने बहुत से काम किये हैं, परंतु क्या तुम जानते हो कि परमेश्वर आज जो काम करता है वह पहले से अधिक बड़ा है, और उसका स्वरूप भी बड़ा है? यही कारण है कि मैं कहता हूं कि परमेश्वर ने मनुष्यों के बीच एक बहुत बड़ा काम किया है।

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 6 - क्या आप वाकई जानते हैं कि शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के पीछे की सच्चाई क्या है?



Hindi Christian Video "साम्यवाद का झूठ" क्लिप 6 - क्या आप वाकई जानते हैं कि शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के पीछे की सच्चाई क्या है?

चीन और पूरी दुनिया को झकझोर कर रख देनेवाली शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के बारे में बहुत-से लोग जानते हैं, और उन्होंने इस घटना पर बहुत-सी शंकाएं भी जतायी हैं। वे भी दरअसल शैन्दोंग जाओयुआन की घटना के पीछे की सच्चाई को जानना चाहते हैं।

सोमवार, 10 जून 2019

"देहधारण का रहस्य" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग चार



25. परमेश्वर के द्वारा मनुष्य को सीधे तौर पर पवित्रात्मा के साधनों के माध्यम से या आत्मा के रूप में बचाया नहीं जाता है, क्योंकि उसके आत्मा को मनुष्य के द्वारा न तो देखा जा सकता है और न ही स्पर्श किया जा सकता है, और मनुष्य के द्वारा उस तक पहुँचा नहीं जा सकता है। यदि उसने आत्मा के तरीके से सीधे तौर पर मनुष्य को बचाने का प्रयास किया होता, तो मनुष्य उसके उद्धार को प्राप्त करने में असमर्थ होता। और यदि परमेश्वर सृजित मनुष्य का बाहरी रूप धारण नहीं करता, तो वे इस उद्धार को पाने में असमर्थ होते। क्योंकि मनुष्य किसी भी तरीके से उस तक नहीं पहुँच सकता है, उसी प्रकार जैसे कोई भी मनुष्य यहोवा के बादल के पास नहीं जा सकता था।

रविवार, 17 मार्च 2019

75. जब यीशु लौटेंगे तो वे वास्तव में कौनसा कार्य करेंगे?

परमेश्वर के वचन से जवाब:
यद्यपि यीशु ने मनुष्यों के बीच अधिक कार्य किया है, उसने केवल समस्त मानवजाति के छुटकारे के कार्य को पूरा किया और वह मनुष्य की पाप-बलि बना, और मनुष्य को उसके भ्रष्ट स्वभाव से छुटकारा नहीं दिलाया। शैतान के प्रभाव से मनुष्य को पूरी तरह बचाने के लिये यीशु को न केवल पाप-बलि के रूप में मनुष्यों के पापों को लेना आवश्यक था, बल्कि मनुष्य को उसके स्वभाव, जिसे शैतान द्वारा भ्रष्ट कर दिया गया था, से पूरी तरह मुक्त करने के लिए परमेश्वर को और भी बड़े कार्य करने की आवश्यकता थी।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

2. धार्मिक दुनिया ने क्यों हमेशा मसीह को नकारा तथा अस्वीकार किया है और उसकी निंदा की है, जिससे उसे परमेश्वर के शापों का सामना करना पड़ा है?

परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर को जानना, बाइबिल की भविष्यवाणी,

2. धार्मिक दुनिया ने क्यों हमेशा मसीह को नकारा तथा अस्वीकार किया है और उसकी निंदा की है, जिससे उसे परमेश्वर के शापों का सामना करना पड़ा है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"एक और दृष्‍टान्त सुनो: एक गृहस्वामी था, जिसने दाख की बारी लगाई, उसके चारों ओर बाड़ा बाँधा, उसमें रस का कुंड खोदा और गुम्मट बनाया, और किसानों को उसका ठेका देकर परदेश चला गया। जब फल का समय निकट आया, तो उसने अपने दासों को उसका फल लेने के लिये किसानों के पास भेजा। पर किसानों ने उसके दासों को पकड़ के, किसी को पीटा, और किसी को मार डाला, और किसी पर पथराव किया। फिर उसने पहलों से अधिक और दासों को भेजा, और उन्होंने उनसे भी वैसा ही किया। अन्त में उसने अपने पुत्र को उनके पास यह सोच कर भेजा कि वे मेरे पुत्र का आदर करेंगे। परन्तु किसानों ने पुत्र को देखकर आपस में कहा, 'यह तो वारिस है, आओ, इसे मार डालें और इसकी मीरास ले लें।' अत: उन्होंने उसे पकड़ा और दाख की बारी से बाहर निकालकर मार डाला" (मत्ती 21:33-39)।
"इस पर प्रधान याजकों और फरीसियों ने महासभा बुलाई, और कहा, 'हम करते क्या हैं? यह मनुष्य तो बहुत चिह्न दिखाता है। यदि हम उसे यों ही छोड़ दें, तो सब उस पर विश्‍वास ले आएँगे, और रोमी आकर हमारी जगह और जाति दोनों पर अधिकार कर लेंगे।' … अत: उसी दिन से वे उसे मार डालने का षड्‍यन्त्र रचने लगे" (यूहन्ना 11:47-48, 53)।

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

XVII. सत्य की वास्तविकता और बाइबल के ज्ञान और सिद्धांत के बीच में कैसे भेद करें, इस पर हर किसी को स्पष्ट रूप से सहभागिता करनी चाहिए

परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर में विश्वास, बाइबिल की भविष्यवाणी,

2. बाइबल के धर्म-शास्त्रीय ज्ञान पर भरोसा करते हुए यदि कोई परमेश्वर पर विश्वास करता है तो इसका क्या अंजाम होगा?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"ये लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन मुझ से दूर रहता है। और ये व्यर्थ मेरी उपासना करते हैं, क्योंकि मनुष्यों की विधियों को धर्मोपदेश करके सिखाते हैं।" (मत्ती 15:8-9)।
"क्योंकि शब्द मारता है, पर आत्मा जिलाता है" (2 कुरिन्थियों 3:6)।

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?       प्रभु यीशु ने कहा, "जो म...