菜单

घर

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

व्यवस्था के युग में कार्य



वह कार्य जो यहोवा ने इस्राएलियों पर किया, उसने मानवजाति के बीच पृथ्वी पर परमेश्वर के मूल स्थान को स्थापित किया जो कि वह पवित्र स्थान भी था जहाँ वह उपस्थित रहता था। उसने अपने कार्य को इस्राएल के लोगों तक ही सीमित रखा। आरम्भ में, उसने इस्राएल के बाहर कार्य नहीं किया; उसके बजाए, उसने ऐसे लोगों को चुना जिन्हें उसने अपने कार्यक्षेत्र को सीमित रखने के लिए उचित पाया। इस्राएल वह जगह है जहाँ परमेश्वर ने आदम और हव्वा की रचना की, और उस जगह की धूल से यहोवा ने मनुष्य को बनाया; यह स्थान पृथ्वी पर उसके कार्य का आधार बन गया। इस्राएली, जो नूह के वंशज थे, और आदम के भी वंशज थे, पृथ्वी पर यहोवा के कार्य की मानवीय बुनियाद थे।

गुरुवार, 7 जून 2018

Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | व्यवस्था जारी करना

Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | व्यवस्था जारी करना


यहोवा परमेश्वर ने इस्राएलियों को जो आदेश और व्यवस्थाएँ जारी की थीं, उनका न केवल मानव व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा था, बल्कि उन्होंने मानव समाजों में नैतिक सभ्यता और लोकतांत्रिक संस्थानों की स्थापना और गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईसाई संगीतमय वृत्तचित्र—वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है—शीघ्र ही ऐतिहासिक सत्य प्रस्तुत करेगा!

रविवार, 3 दिसंबर 2017

व्यवस्था के युग में कार्य

सत्य,परमेश्वर,व्यवस्था का युग
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन-व्यवस्था के युग में कार्य
वह कार्य जो यहोवा ने इस्राएलियों पर किया, उसने मानवजाति के बीच पृथ्वी पर परमेश्वर के मूल स्थान को स्थापित किया जो कि वह पवित्र स्थान भी था जहाँ वह उपस्थित रहता था। उसने अपने कार्य को इस्राएल के लोगों तक ही सीमित रखा। आरम्भ में, उसने इस्राएल के बाहर कार्य नहीं किया; उसके बजाए, उसने ऐसे लोगों को चुना जिन्हें उसने अपने कार्यक्षेत्र को सीमित रखने के लिए उचित पाया। इस्राएल वह जगह है जहाँ परमेश्वर ने आदम और हव्वा की रचना की, और उस जगह की धूल से यहोवा ने मनुष्य को बनाया; यह स्थान पृथ्वी पर उसके कार्य का आधार बन गया। इस्राएली, जो नूह के वंशज थे, और आदम के भी वंशज थे, पृथ्वी पर यहोवा के कार्य की मानवीय बुनियाद थे।

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?

Hindi Christian Movie | अग्नि द्वारा बप्तिस्मा | Can We Enter the Kingdom of Heaven by Hard Work?       प्रभु यीशु ने कहा, "जो म...